भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बैन कर दिया गया है। इस साल पाकिस्तान में हुए आम चुनाव से ही यूजर्स X पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। पाकिस्तान सरकार ने अब एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए X पर लगा बैन
पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए X पर यह बैन लगाया है। इसे बंद किए जाने के लंबे समय के बाद देश के आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार (17 अप्रैल) को पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक्स को फिलहाल के लिए बंद किया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया यूजर ने फरवरी में आम चुनाव के बाद एक्स के न चलने पर शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, उस वक्त सरकार ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। इसके बाद एक लिखित अदालती बयान में एक्स के शटडाउन होने के बारे में जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट की पुष्टि रॉयटर्स ने की है।