हिमाचल में कंगना का कांग्रेस पर बड़ा आरोप,यहां लूट पाट के अलावा कुछ नहीं किया- Video

हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा के जोगिंदर नगर के रामलीला मैदान में भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा इस कड़ी धूप में मंडी लोकसभा के जोगिंदर नगर में उमड़ा ये जनसैलाब एयर कंडीशन में रहने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं के पसीने छुड़ाने वाला है।

 

 

कंगना रनौत ने आगे कहा, “लूट-पाट के अलावा कांग्रेस यहां कर ही क्या रही है। ये मुझसे सवाल पूछते थे, मैं तो अब जाकर राजनीति में आई हूं… आपने(कांग्रेस) कहा था कि बहनों और माताओं को 1500 रुपये देंगे, 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे, कहां गया वो रोजगार?… वे क्यों ऐसे झूठे वादे करके लोगों को बहलाते-फुसलाते हैं?… हमें अपने हिमाचलवासियों को जगाना है… हमें इन वादों के झांसे में नहीं आना है। हमें पीएम मोदी के नए भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है।

 

 

 

 

 

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस सरकार में प्रचंड बहुमत होने के बावजूद वह राज्यसभा की सीट हार जाते हैं, भाजपा की जीत होती है, तो सरकार हार गई या नहीं हार गई। ठाकुर ने कहा कि बजट पारित करने के लिए भाजपा के 15 विधायक निलंबित किए तब जाकर बजट पारित हुआ, हकीकत है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार है नहीं, सत्ता को बस पकड़कर रखा है और कांग्रेस अपना बहुमत खो चुकी है।

 

 

Exit mobile version