हिसार,9 अप्रैल 2024
हिंदू नव वर्ष सम्वत के शुभ अवसर पर हिसार जिला बार एसोसिएशन द्वारा एक हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस श्री संदीप मोदगिल ने अधीनस्थ जिला न्यायालय हिसार के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ विशेष रूप से शिरकत की। हवन के बाद जस्टिस संदीप मोदगिल, जिला एवम सत्र न्यायालय दिनेश कुमार मितल, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विनय विश्नोई और सचिव एडवोकेट गौरव बेनीवाल ने वकीलों को सभागार में संबोधित किया। अधिवक्ता परिषद हरियाणा के सहयोग से हुए इस आयोजन को जस्टिस संदीप मोदगिल ने अपने संबोधन में नववर्ष की सबको मंगलकामनाएं दीं और समाज में शांति और न्याय के प्रसार की बात कही। जस्टिस ने सभागार में अपने विचार व्यक्त करने के साथ न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए अपने सुझाव भी दिए। इस हवन के माध्यम से हिसार जिला बार एसोसिएशन ने भी नव वर्ष सम्वत के नए अध्याय का स्वागत किया और सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले पूरे नव वर्ष सम्वत के लिए सकारात्मक ऊर्जा और उत्साहपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
अधिवक्ता परिषद ने सामाजिक दायित्व के तहत लगाया रक्तदान शिविर
नववर्ष संवत के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद हरियाणा और भारत विकास परिषद ने अन्य संस्थाओं का सहयोग लेकर बार रूम में रक्तदान शिविर आयोजित किया। वहीं इस दौरान कुदरत की मार झेल रहे लोगों को संस्था ने कृत्रिम अंग जस्टिस संदीप मोदगिल के हाथों वितरित किए।
नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्वागत
जिला बार एसोसिएशन के सभागार में नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों का स्वागत कर उन्हे सम्मान स्वरूप पोधे भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विनय विश्नोई,उप प्रधान एडवोकेट विनोद कसवां, सचिव एडवोकेट गौरव बेनीवाल, सहसचिव एडवोकेट प्रदीप नैन, कोषाध्य्क्ष एडवोकेट दिक्षेश जाखड़ व अन्य सैंकड़ों वकील उपस्थित रहे।