इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गाबी ने सीनियर डिप्टी मेयर और निर्मला देवी ने डिप्टी मेयर का भरा नामांकन
चंडीगढ़ (विनोद शर्मा )। चार मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हैं इसको लेकर कांग्रेस की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरप्रीत सिंह गाबी ने और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी ने नामांकन भरा। इस दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल और आप पार्टी के सह प्रभारी डा. सन्नी आहलूवालिया भी मौजूद रहे।
नामांकन भरन के बाद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि वह जरूर जीत दर्ज करेगें। और जो तीन साथी आप छोड़ भाजपा में गए है वह भी पार्टी में वापस लौटेंगें। और भाजपा के पार्षद भी उनकी मदद करेंगें।
सांसद किरण खेर से भी अपील करते हुए कहा कि वह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को सपोर्ट करेंगें। बीजेपी का काम सिर्फ विपक्ष को तोड़ना है वह यह पूरा चुनाव इमानदारी से लड़ेगें और उनका कोई भी पार्षद अब नहीं टूटेगा।