राज्यहरियाणा

अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे नाले में गिरा ट्रक

अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे फ्लाईओवर से एक ट्रक करीब 20 फीट नीचे नाले में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और खुद ही निकलकर पुलिस को सूचना दी। हादसे का पता चलते ही पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

 

वही ट्रक चालक का कहना है कि अचानक सामने से जीटी रोड पर एक बेसहारा गोवंश आ गया,जिसे बचाने के चलते उसका ट्रक अनियंत्रित हो गया और नाले में जा गिरा, वही इस दौरान उसने खिड़की का शीशा खोलकर ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई ।

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे के आस–पास यह ट्रक गुड़गांव से पंजाब की तरफ जा रहा था, तभी अंबाला कैंट हाईवे पर जब यह ट्रक पहुंचा तो अचानक बेसहारा गोवंश ट्रक के सामने आ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, वहीं इस दौरान ट्रक चालक को कोई भी गंभीर चोटे नही आई है।

इन्हें भी पढ़ें...  मोरनी में तालाब में नहाने गए 5 दोस्तो में से 2 दोस्तों की डूबने से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल