चंडीगढ़
चंडीगढ़ में पहली बार साड़ी पहन 50 महिलाओं ने जुम्बा डांस कर दिया फ़िटनेस का संदेश
चंडीगढ़ में आज 50 महिलाओं ने लाल साड़ी में जुम्बा डांस करके इंटरनेशनल वीमेन डे के आठवें एडिशन का आगाज़ किया। इंटरनेशनल महिला दिवस के मौके पर पिछले 7 वर्षों से महिलाओं की फिटनेस का संदेश दे रहा है दी रन क्लब ।
पवीला बाली ने बताया कि जुंबा एक ऐसी फिजिकल एक्टिविटी है जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकता है. जुम्बा सबसे मजेदार एक्सरसाइज में से एक है जो वजन कम करने की कोशिश में मददगार साबित हो सकता है , इसीलिए इस बार हमारी कोशिश है कि जो महिलाएं रन का हिस्सा नहीं बन सकती हैं वह भी शरीर की फिटनेस पर ध्यान दें और सेहतमंद भारत बनाएं, विशेषतया यदि ग्रहणी फिटनेस पर ध्यान देगी तो सारा परिवार ही स्वस्थ रहेगा ।
Join WhatsApp Group
Join Now