7 देश व 20 राज्यों लोक कला हैंडीक्राफ्ट ,शिल्पकार जुटे परेड ग्राउंड में , जानें कब से है रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल -
चंडीगढ़बिजनेस

7 देश व 20 राज्यों लोक कला हैंडीक्राफ्ट ,शिल्पकार जुटे परेड ग्राउंड में , जानें कब से है रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल

चंडीगढ़, 1 से 10 मार्च तक परेड ग्राउंड में  रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्ट में  सात देश व 20 राज्यों की लोक कला हैंडीक्राफ्ट लाइव देखने व सीखने का मिलेगा मौका । आयोजक  सुनील व वैभव वर्मा का कहना है कि शहरवासियों ख़ासकर बच्चों व युवाओं को अपनी विरासत ,धरोहर व संस्कृति से परिचित करवाने हेतु यह मेला लगाया जा रहा है। जिसमें रोज सुबह शिल्पकारी ,हैंडीक्राफ्ट की वर्कशॉप्स लगेगी,  शाम को लोक नृत्य और देर शाम सेलिब्रिटी कलाकार का परफॉर्मेंस होगा  और साथ ही पूरे देश के हैंडीक्राफ्ट्स का प्रदर्शन इस मेले के जरिए चंडीगढ़ व आसपास के सभी लोगों को अपने देश की संस्कृति से ओत प्रोत कर जाएगा ।
नियाजी ब्रदर की कव्वाली , ममता जोशी का फ़ोक गायन, गुलशन टंडन का क्लासिकल वोकल व गजल ,मुशायरा , शिवानी खन्ना की भजन संध्या , वडाली घराने के सतपाल वडाली द्वारा सूफी गायन, हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा  व मुकेश चौहान का कबीर गायन विशेष रहने वाला है ।
गौरतलब है कि  रूह फेस्ट में नवोदित कलाकारों को भी फ्री प्लेटफॉर्म दे रहा है ,जिसके लिए गत दिनों फ्री हेल्पलाइन  93581 30598  भी जारी की गई थी।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल