राज्य
31 मार्च को ईवी चार्जिंग स्टेशन का होना था शुभारंभ, इससे पहले चोर उड़ा गए लाखों के पुर्जे
चंडीगढ़ (विनोद शर्मा)। सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ सेक्टर-42 के न्यू लेक स्थित पॉम गार्डन की पार्किंग में बनी ईवी चार्जिंग स्टेशन में चोरी एक वीडियो वायरल हुई। जैसे ही यह वीडियो ईवी चार्जिंग स्टेशन कंपनी तक पहुंची उसके बाद उन्होंने शिकायत सेक्टर 36 थाना पुलिस को दी।
चंडीगढ़ सेक्टर 42 नई लेक पॉम गार्डन में बनी ईवी चार्जिंग स्टेशन में चोरों ने दो बड़ी फास्ट चार्जिंग मशीनों के साथ सात अन्य मशीनों का चुराए । इन सातों मशीनों की बस बॉडी ही बची है। क्रेस्ट के अधिकारियों के मुताबिक, इस चोरी से करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद लोगों को चार्जिंग के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए यूटी प्रशासन के चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) की तरफ से शहर भर में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसी के तहत सेक्टर-42 के न्यू लेक स्थित पॉम गार्डन की पार्किंग में फास्ट चार्जिंग की नौ मशीनें लगाई गईं थीं ताकि लोग पार्क में घूमने के दौरान अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकें।
इन मशीनों को कई महीने पहले स्थापित किया गया था लेकिन इन्होंने अभी काम शुरू नहीं किया था। इससे पहले ही मशीनें चोरी हो गईं। शुक्रवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मशीनों के साथ चोर चार्जिंग गन भी काट ले गए। यहां तक कि चोर तारें भी उखाड़ ले गए हैं। मशीनों को बारिश से बचाने के लिए लगाए गए शेड ही बचे हैं।
दो मशीनें जहां पूरी तरह चोरी कर ली गईं हैं, वहीं सात मशीनों की एलईडी स्क्रीन से लेकर पैनल, इंडिकेटर आदि सब चोरी हो चुके हैं।
क्रेस्ट के अधिकारियों के अनुसार, ओकाया कंपनी की तरफ से ये चार्जिंग मशीनें लगाई गईं थीं। एक मशीन की कीमत करीब 22 लाख रुपये है। हर मशीन के चार्जिंग गन की कीमत ही करीब सवा लाख रुपये थी। चार्जिंग स्टेशनों में यह पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग मार्केट में मौजूद चार्जिंग मशीनों के चार्जिंग गन को चुराया जा चुका है। विभाग की तरफ से पुलिस को कई बार शिकायत भी दी गई है लेकिन कोई खास कार्रवाई नहीं हुई।
Join WhatsApp Group
Join Now