चंडीगढ़
चंडीगढ़ में नाकेबंदी: चेकिंग के दौरान कार से मिले इतने रुपए कि उड़ गए होश
चंडीगढ़ । संसदीय चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस स्टेशन सेक्टर 36 ने पुलिस पार्टी के साथ सेक्टर 35/36 स्मॉल चौक के पास खुशबू गार्डन सेक्टर 36 की ओर नाका लगाया। नाका पर एक कार नं. HR91C0433 स्विफ्ट डिजायर को रोका गया जिसमें एक ड्राइवर राज कुमार और यात्री देस राज निवासी करनाल हरियाणा की तलाशी के दौरान कुल 35 लाख 21 हजार 71 रुपये नकद मिले। इनमें से 12 लाख 8 हजार रुपये जिसमें 04 नोट 2000/- रुपये, यूएसडी-15000, एएसडी-6000, पाउंड-7000 यात्री के कब्जे से बरामद किये गए हैं।
पुलिस के पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही आदर्श आचार संहिता के दौरान उक्त नकदी अपने साथ ले जाने का कोई दस्तावेज या अनुमति दे सके। इस नकदी की सुचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Join WhatsApp Group
Join Now