TRENDINGखास खबरदेश

दूरदर्शन की एंकर लाइव न्यूज़ पढ़ते हुए बेहाल हो गई – वायरल हो रहा वीडियो

पश्चिम बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है। हाल ही में दूरदर्शन की एंकर लोपामुद्रा सिन्हा लाइव न्यूज़ पढ़ते हुए बेहाल हो गईं। एंकर सिन्हा दूरदर्शन के पश्चिम बंगाल शाखा में काम करती हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए फेसबुक का सहारा लिया।

वीडियो में उन्होंने बताया कि “लाइव न्यूज़ के दौरान, मेरा बीपी (रक्तचाप) काफी कम हो गया, मैं बेहोश हो गई।उन्होंने कहा मैं कुछ समय से अस्वस्थ महसूस कर रही थी। मैंने सोचा कि थोड़ा पानी पीने से ठीक हो जाएगा। मैं कभी भी पानी के साथ बैठकर न्यूज़ नहीं पढ़ती। चाहे वह 10 मिनट की खबर हो या आधे घंटे की। इसकी कभी ज़रूरत नहीं पड़ी। मैं फ्लोर मैनेजर को इशारा करती हूं और पानी की बोतल माँगती हूँ, लेकिन उस समय सामान्य खबर चल रही थी और कोई बाइट नहीं चल रहा था,नतीजतन मैं पानी नहीं पी सकी।

Watch Video दूरदर्शन की एंकर लोपामुद्रा सिन्हा लाइव न्यूज़ पढ़ते हुए बेहाल

 

उन्होंने आगे कहा- “मैंने सोचा कि मैं बाकी की चार खबरें पूरी कर सकती हूँ. मैंने किसी तरह दो पूरी कीं. नंबर तीन पर हीटवेव की खबर थी. इसे पढ़ते हुए मैं धीरे-धीरे बीमार हो रही थी. मैंने सोचा कि मैं इसे खत्म कर सकती हूं और खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं कर सकी. उस खबर के दौरान मैं और नहीं देख सकी. टेलीप्रॉम्प्टर धुंधला नजर आने लगा और मैं बेहोश हो गई.”

इन्हें भी पढ़ें...  राज्यसभा चुनाव: Himachal में हो गया 'खेला', 6 कांग्रेसियों सहित कुल 9 MLAs पहुंचे पंचकूला- देखें वीडियो

यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि बढ़ती गर्मी किस तरह लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है. यह ज़रूरी है कि हम इस मौसम में खुद का ख्याल रखें, पर्याप्त पानी पिएं और ज़्यादा देर तक धूप में रहने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल