TRENDINGखास खबरदेशराजनीति

‘डरो मत, भागो मत’, राहुल पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर कहा कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत. आज मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह डरे नहीं, भागे नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं. हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूंढने लग जाएंगे. पहले वह अमेठी से डरकर भाग गए और अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया है. राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है.

‘डरो मत, भागो मत’, राहुल पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब न ओपिनयन पोल की जरूरत है और न एग्जिट पोल की. मैंने पहले ही संसद में कहा था कि इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव नहीं लड़ेंगी और वो भागकर राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी. मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से मतदान समाप्त होते ही दूसरी सीट ढूंढ़ने लग जाएंगे. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत. भागो मत.

इन्हें भी पढ़ें...  कैसे करें अपने जीवन में सफलता हासिल, मुकेश अंबानी से सीखें 5 सक्सेस टिप्स

मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है. शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है. जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है. उन्होंने कहा कि मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं. मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं.

गरीबी से निकला हूं, डरना मेरी डिक्शनरी में नहीं: पीएम मोदी

टीएसमी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भले ही टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस वाले कहते रहे कि मोदी को गोली मार दो, लेकिन मैं भी डरने वाला नहीं हूं. नामदार समझ लें कि कामदार कभी नहीं डरता. मैं गरीबी से निकला हूं तो डरना मेरी डिक्शनरी में नही हैं. जितनी नफरत मुझसे करोगे, जितनी गालियां दोगे, उससे ज्यादा देशवासियों की सेवा करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल