पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित कंपोजर Bunty Bains पर जानलेवा हमला, Sidhu मूसेवाला से था खास कनेक्शन
मोहाली। सेक्टर-79 में कटानी प्रीमियम ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिस समय ढाबे पर फायरिंग हुई उस समय पंजाबी सिंगर व राइटर बंटी बेंस ढाबे में अपने दोस्तों के साथ बैठा था।
बताया जा रहा है कि यह फायरिंग बंबीहा गैंग ने करवाई है जिसमें गैंगस्टर लक्की पटियाल ग्रुप का नाम सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंटी बेंस से कुछ दिन पहले ही एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। बंटी बेंस की खुद की म्यूजिक इंडस्ट्री है उसने कई नामी सिंगर जॉर्डन संधू , एमी विर्क, जैजी-बी के लिए गाने लिखे हैं।
मौके पर पांच के करीब फायरिंग की गई बताई जा रही है। मौके पर गोलियों के खोल मिले हैं एक गोली ढाबे की दीवार में फंसी हुई पाई गई है। यह भी बताया जा रहा है कि बंटी बेंस ने ढाबे पर बैठकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके 15 मिनट बाद ढाबे पर फायरिंग हो गई। पुलिस के जो अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।