अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोडक़र चले जाए- मुख्यमंत्री नायब सिंह

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें अथवा प्रदेश छोडक़र चले जाएं । प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने थाईलैंड से एक अपराधी को लाने के लिए पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री आज रोहतक में मंगल कमल भवन में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली को पदभार संभलवाने के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध के ज्यादा आंकड़े थे तथा एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती थी जबकि वर्तमान सरकार के निर्देशानुसार पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है तथा जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है। सरकार द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि उनकी पार्टी प्रदेश में तीसरी बार बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के विकास को और गति मिलेगी। सरकार द्वारा संत-महात्माओं के विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संत-महात्माओं की जयंतियों का राज्य स्तर पर आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी तक देश का इतिहास पहुंच सके।

 

Exit mobile version