सीएम भगवंत सिंह मान बेटी को गोद में उठाकर पहुंचे घर,देखें फूलों और ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने वीरवार को मोहाली एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची और मां दोनों तंदरुस्त है। वहीं, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीएम भगवंत मान अपनी नवजात बच्ची के साथ अपने आवास पर पहुंचे।
सीएम भगवंत मान ने कहा, “आज मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। एक तंदुरुस्त बच्ची हमारे घर पहली बार आ रहा है। बच्ची के जन्म की खुशी मनाएंगे…बच्ची का नाम नियामत कौर मान रखा है।”
सीएम मान ने फूलों और ढोल-नगाड़ों के साथ बेटी का स्वागत किया। सीएम मान पत्नी गुरप्रीत कौर और बहन के साथ घर पहुंचे। सीएम मान ने बच्ची की पहली तस्वीर भी कल सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट की थी।
सीएम मान ने 26 जनवरी के दिन अपने घर आने वाली इस खुशी काे देशवासियाें के साथ साझा किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे घर में भी मार्च महीने में खुशी आने वाली है। नया मेहमान घर में आ रहा है। मेरी पत्नी 7वें महीने की गर्भवती है। हमने यह पता करने की कोशिश नहीं की लड़का होगा या लड़की, हम चाहते है जो बच्चा आए तंदुरुस्त आए।
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने 7 जुलाई 2022 को डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ दूसरी शादी की थी। शादी समारोह एकदम सादा रखा गया था जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप सांसद राघव चड्ढा समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए थे।