सिटी ब्यूटीफुल को खोया हुआ दर्ज फिर दिलाएगी चंडीगढ़ कांग्रेस: बंसल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप मेयर ऐलाने जा चुके हैं।लेकिन इस गठबंधन के यहीं पर सिमट जाने के क़यास भी अब ख़त्म हो चुके हैं, क्योकि इंडिया अलायन्स ने ये ऐलान कर दिया है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर आप और कांग्रेस का साझा उम्मीदवार मैदान में होगा और वो कांग्रेस के खाते से आएगा।
इसकी एक वजह कांग्रेस के पास पवन कुमार बंसल जैसा नेता होना भी माना जा रहा है। बंसल जो चंडीगढ़ से कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं, उनके क़द का कोई और नेता किसी भी पार्टी के पास नहीं है। हालाँकि अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पवन बंसल टिकट के सबसे मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने इंडिया अलायन्स के फ़ैसले पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के मामले में चंडीगढ़ वैसे ही कई वर्ष पीछे चला गया है ऐसे में अब चंडीगढ़ के लोगों के लिये यह एक महत्वपूर्ण फैसला है। अब उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले ये सोचना है कि उन्हें अपनी सिटी ब्यूटीफुल को आगे ले कर जाना है, या फिर पिछले 10 साल से रुके हुए विकास की तरह पीछे की ओर।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ की जनता ने पिछले कुछ दिनों में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या और सत्ता का दुरुपयोग होते हुए बाखूबी देखा है, जिसके बाद भाजपा का असली चेहरा भी सबके सामने है, यह जगविदित है कि भाजपा जीत के लिए किस स्तर तक गिर सकती है , ऐसे में जनता एक बार फिर ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहेगी जो ना सिर्फ़ बेदाग़ शख़्सियत का है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को भी तवज्जो देना जानता है। जिसने पहले भी इस शहर को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभायी है और आगे भी इसके खोये हुए सम्मान को वापस लाने के लिए कार्य कर सकता है।