कुख्यात ‘चड्डी गैंग’ ने हैदराबाद के एक निजी स्कूल से 7.85 लाख रुपये नकद लूट लिए। साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के मियापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत वर्ल्ड वन स्कूल में रविवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फ़ुटेज में अंडरवियर और दस्ताने पहने दो नकाबपोश चोर चड्डी पहने नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में दस्ताने और चेहरे पर मास्क भी है। साथ ही दोनों गले में थैला टांगे भी दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और वो सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है। घटना के सीसीटीवी फुटेज को आप नीचे लगे ट्वीट में देख सकते हैं।
#ChaddiGang in Miyapur: Two thieves committed a theft in World One School in Miyapur, #Hyderabad on Saturday midnight.
The robbers looted 7,85,000 cash from the counter.
Miyapur police have registered a case and are investigating based on the footage recorded in the CCTV… pic.twitter.com/yN1IIZFMeH
— NewsMeter (@NewsMeter_In) March 17, 2024
स्कूल प्रबंधन द्वारा रविवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। ‘चड्डी गैंग’ के सदस्य अलग-अलग इलाकों, खासकर बाहरी इलाकों में फिर से सामने लगे हैं। पुलिस फ़ुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। वहीं, पुलिस संदिग्धों से भी पूछताछ कर गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।