हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। बीते दिनों कंगना रनौत दिल्ली भाजपा आलाकमान से मिलने गई थीं। वह आज वापस लौटी और चुनाव अभियान की शुरुआत की।
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने रोड शो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “…लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी… विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे, उस दिशा में हम काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।”
यह मत सोचना कि कंगना हीरोइन है
इस दौरान लोगों को संबोधित को करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि यह मत सोचना कि कंगना हीरोइन है, वह स्टार है। कंगना को अपनी बहन, अपनी बेटी समझो, सब मेरा परिवार हैं। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता दिखा देगी कि हमलोगों के दिल में क्या है।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut addresses people as she conducts a road show here.
She says, "…Don't think that Kangana is a heroine, that she is a star. Consider Kangana your sister, your daughter.… pic.twitter.com/6wcAjBYnCs
— ANI (@ANI) March 29, 2024
जयराम ठाकुर बहुत जल्द मुख्यमंत्री बनने वाले हैं
कंगना रनौत ने यह भी कहा कि जयराम ठाकुर बहुत जल्द मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। मैं आपकी बेटी हूं, बहन हूं, छोटी-मोटी गलती कर सकती हूं। बहुत पहले से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात चल रही थी। अपने घर आकर हर कोई खुश होता है। कांग्रेस कुराजनीति करती है। कांग्रेस के नेता मंडी के नेता की भाव बताते है। कांग्रेस के नेता नीच बात करते हैं। राहुल गांधी हिन्दू के बारे में बात करते हैं।