आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के कुछ घंटे पहले हरियाणा की नायब सिंह सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार पर सुबह से ही संशय बना हुआ है। इस दौरान कुछ नए चेहरे दिख सकते हैं। वहीं,भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं चंडीगढ़ राजभवन पहुंचे भाजपा विधायक सुधीर सिंगला ने अनिल विज की नाराजगी पर कहा कि शुरू में उनकी नाराजगी के चलते शपथ ग्रहण में देरी हुई थी ।
उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है दोपहर तक अनिल विज मान जाएंगे।उन्हें मनाने पार्टी के लोग ही गए हुए है मैं राजभवन आ गया था।
वहीं जब अंबाला में पत्रकारों ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा मुझे मालूम नही मैं यहां कार्यक्रम में खड़ा हूं। मुझे न किसी ने मनाया और न ही किसी ने मुझसे संपर्क किया।
वही मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद विज को मानने के सवाल पर विज ने कहा कि मैं रूठा हुआ नही हू। मुझसे किसी ने कोई बात नही की मैं सेशन में भी गया था लेकिन किसी ने मुझसे कोई बात नही की। और नायब सैनी जिसको मुख्यमंत्री बनाया गया है हमारा मेरा छोटा भाई है वो जो भी करेगे अच्छा काम करेगे।
Join WhatsApp Group
Join Now