भाजपा नेता हेमा मालिनी(Hema Malini) पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) द्वारा की गई टिप्पणी के बाद सियासी घमासान मच गया है।हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज(Anil Vij) ने हेमा मालिनी(Hema Malini) पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए सुरजेवाला को भेड़िया बता डाला, यहीं नहीं उन्होंने सुरजेवाला के पिता की वीडियो देखने तक की बात कह डाली।
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज(Anil Vij) ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला(Randeep Surjewala) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘सूरजेवाला जी का हेमा मालिनी (Hema Malini) के बारे में ब्यान देना, कोई नई बात नहीं हैं, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण हैं’’। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी।
अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘‘पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पडेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पडेगा, अगर इस प्रकार के भेडिए इस तरह की बातें करते हैं’’। उन्होंने रणदीप सूरजेवाला(Randeep Surjewala) द्वारा हेमा मालिनी (Hema Malini) पर दिए ब्यान की कडी आलोचना करते हुए कहा कि किस प्रकार से 33 प्रतिशत महिलाएं फील्ड में आएगी और कैसे महिलाएं घरों से बाहर निकल सकेंगी। विज ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि ‘‘सूरजेवाला जी को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा और क्या सोच है इनके पिता जी की एक वीडियो वायरल हुई थी उसको निकाल कर देख लो, तो इनकी सोच पता चल जाएगा’’।