अखिलेश यादव बोले- बीजेपी का पहले दिन, पहला शो फ्लाप… जनता को अच्छी नहीं लग रही अदाकारी
गौतमबुद्ध नगर (यूपी): लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप हो गया। पहले चरण की हवा और पश्चिमी की हवा बीजेपी का पूरे यूपी और देश में सफाया करेगी।
#WATCH | Gautam Budh Nagar, UP: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "BJP's first show on the first day has become a flop… Nobody is liking BJP's story or dialogues… Their first show has become a flop… No one is coming to the ticket window…" pic.twitter.com/0zJBZMAb0m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2024
भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ़्लाप हो गया है। जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स। भाजपा की खिड़की खाली है। देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन।