गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग की तेज लपटें नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक जा पहुंची हैं। वहीं आग बुझाने के लिए नैनीताल प्रशासन ने वन विभाग कर्मियों और सेना के जवानों को लगाया है। यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों को भी लगाए गए। आग पर नियंत्रण पाने के लिए भारतीय वायु सेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया।
#WATCH नैनीताल, उत्तराखंड: नैनीताल के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया। pic.twitter.com/YG6SWxqBxx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
उधर, रूद्रप्रयाग के जखोली में दो अलग-अलग वन क्षेत्रों में कथित रूप से आग लगाते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रूद्रप्रयाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वनों में आग को रोकने के लिए गठित सुरक्षा दल द्वारा यह कार्रवाई की गयी.