World IVF Day : चंडीगढ़ की सुखना लेक पर वॉकथॉन,डॉक्टर बोले- तनाव संतान प्राप्ति में बड़ा चैलेंज

World IVF Day : वर्ल्ड आईवीएफ डे के अवसर पर रविवार को सुखना लेक पर हुई वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेजिडेंट डा. नीरज कुमार और फेडरेशन ऑफ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की सदस्य डा. पूनम व वंदना नरूला ने बताया कि आज के दौर में 6 में से एक दंपती इनफर्टिलिटी से जूझ रहा है।

(World IVF Day) वॉकथॉन के दौरान उन्होंने कहा कि, अमूमन 10 से 15 प्रतिशत महिलाएं निसंतानता से ग्रस्त होती हैं। शादी बढ़ती उम्र ,खराब लाइफ स्टाइल, मानसिक तनाव, न्यूक्लियर फैमिली प्रेशर और सफल केरियर की चिंता के चलते संतान प्राप्ति बड़ा चैलेंज साबित हो रही है। लेकिन कृत्रिम रूप से गर्भ धारण की प्रक्रिया अब आसान हो गई है। आईवीएफ तकनीक माता-पिता बनने की चाह रखने वाले दंपती के लिए फायदेमंद हो सकती है।

वहीं, इस अवसर(World IVF Day)पर सुबह के समय सुखना लेक पर आए लोगों को आईवीएफ के बारे में बताया गया। लोगों इस तकनीक के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में संतान प्राप्ति की उम्मीद रखने वाले लोगों के लिए यह तकनीक बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे वॉकथॉन समय-समय आयोजित किए जाते हैं।

 

Exit mobile version