कनाडा से पानीपत पहुंचा वैशाली हुरिया का शव,परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

पानीपत (परवीन भारद्धाज ):पानीपत में जाटल रोड निवासी महिला वैशाली हुरिया का शव कनाडा से सोमवार देर शाम नई दिल्ली पहुंच गया था। मंगलवार सुबह शव को पानीपत स्थित उसके आवास पर लाया गया। यहां से परिजन असंध रोड पर दो नहरों के बीच श्मशान घाट ले गए। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि कनाडा में 16 फरवरी को वैशाली कंपनी में नौकरी पर जा रही थी। वह सड़क पार कर रही थी। इसी बीच एक तेज गति कार चालक ने उसको सीधी टक्कर मार दी। उसको स्थानीय एक अस्पताल में दाखिल कराया।

वह 12 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही। उसने भारतीय समय के अनुसार अगली सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। पति के पास इसी सुबह चिकित्सक का फोन आया। उसने अपने कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया। वे टोरेंटो शहर में शव ले गए थे।

परिजनों ने वैशाली का शव अपने शहर पानीपत में लाने के लिए सांसद संजय भाटिया से गुहार लगाई थी। जिनके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से भी अपील की थी। नौ दिन के प्रयास के बाद परिजन वैशाली के शव को भारत लाने में सफल हुए।

वैशाली के पति नितिन हुरिया ने बताया कि अब तक आरोपी कार चालक पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। अब तक आरोपी का पता भी नहीं चला है। जिस कार की चपेट में आने से वैशाली की मौत हुई है उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी जबकि नियमानुसार वहां गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए

जाटल रोड निवासी नितिन हुरिया ने बताया कि उसकी 15 1मार्च 2021 को वैशाली के साथ शादी हुई थी। वैशाली से उसको पौने दो साल का एक बेटा है। वैशाली चार महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा ओंटारियो कैंब्रिज शहर में गई थी। वह वहां बिजनेस फंडामेंटल की पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ एक कंपनी में भी नौकरी करती थी।

Exit mobile version