चंडीगढ़ में उत्तराखंड जन चेतना मंच उत्तराखंड़ ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

चंडीगढ़।  उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ ने गढ़वाल भवन सेक्टर 29 में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि अरुण ग्रोवर प्रबंध निदेशक अमरटैक्स इंडस्ट्रीज पंचकूला और गढ़वाल सभा के प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट ने दीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया।

सरकारी अस्पताल 32 सेक्टर की टीम के सहयोग से रक्त एकत्रित किया गया और पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा मुफ्त शारीरिक जांच की गई। इस अवसर पर प्रवासी उत्तराखंड के युवाओं में रक्तदान करने की उमंग भरी हुई थी। कुल 110 रकदाताओं ने रक्तदान किया।

उत्तराखंड जन चेतना मंच के प्रधान दीपक असवाल की अगुवाई में समस्त टीम अध्यक्ष शंकर सिंह पंवार, सोहन सिह गुसाई, अनिल पंवार, दयानन्द बड़थ्वाल, ज्वाला भण्डारी, सोहन बुटोला, धन सिंह बुटोला, अनूप रावत, भरत सिंह पंवार, बिमल असवाल एवं राजेन्द्र सिंह रावत ने आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया। महासचिव हुकम सिंह रावत ने मंच का संचालन किया। सभी रक्तदाताओं एवं अस्पताल की टीम का मंच ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली अक्षरधाम के स्वामी महाराज भी उपस्थित रहे।

इनके अलावा जन प्रतिनिधि अनिल दुबे, उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, जगदीश असवाल, दीपक उनियाल, रघुवीर सिंह खरोला, रविन्द्र भंडारी, सुरेंद्र रावत, राम प्रसाद सुंडली, बीरेंद्र कंडारी, ध्यान सिंह नेगी के अलावा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version