Azadi ki subah ki pehli chai… 17 महीने बाद जेल से रिहा , सिसोदिया ने पत्नी संग Selfy पोस्ट कर कही यह बात…
Azadi ki subah ki pehli chai…आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक्स पर एक दिल को छू लेने वाली सेल्फी शेयर की, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ चाय का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। यह दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दिए जाने के एक दिन बाद आया है। वे 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे। “Azadi ki subah ki pehli chai…”
उन्होंने कहा, “संविधान ने हम सभी भारतीयों को जीवन के अधिकार की गारंटी के रूप में जो आजादी दी है। भगवान ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने की जो आजादी दी है। शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने पर सिसोदिया का आप नेताओं और परिवार के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया। BR Ambedkar का शुक्रिया अदा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि संविधान की ताकत की वजह से ही वे आज जेल से बाहर हैं।