नोएडा की सोसायटी में रात में ‘रेव पार्टी’… तभी पहुंच गई पुलिस, इस हाल में पकड़े गए 12वीं, ग्रेजुएशन के छात्र छात्राएं -
Breaking NewsCurrent Newsदेश

नोएडा की सोसायटी में रात में ‘रेव पार्टी’… तभी पहुंच गई पुलिस, इस हाल में पकड़े गए 12वीं, ग्रेजुएशन के छात्र छात्राएं

नोएडा के सुपरनोवा सोसायटी में रेव पार्टी पर बीती रात हुई पुलिस रेड में 5 आरोपियों समेत 35 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में 4 मुख्य आरोपियों के साथ साथ 35 लोगों को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने हिरासत में लिया है।इस पार्टी में हंगामे के चलते सुपरनोवा रेजिडेंट्स ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जब फ्लैट पर रेड मारी तो वहां पर हरियाणा की प्रतिबंधित शराब मिली।

फ्लैट में कर रहे थे ‘रेव पार्टी’

पुलिस के मुताबिक फ्लैट रेंट पर था, जिसमें पार्टी का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में 12वीं और ग्रेजुएशन के छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। साथ ही नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी इस रेव पार्टी में शामिल थे। दरअसल, हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का मामला तब खुला, जब नशे में धुत किसी छात्र ने नीचे शराब की बोतल फेंक दी। गनीमत थी वह बोतल किसी को लगी नहीं, लेकिन उसके बाद सोसायटी के निवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस बुला ली।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सोसायटी के लोगों की शिकायत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फ्लैट खुलने के बाद अंदर मौजूद लोगों की संख्या और पार्टी के नजारे देखकर सभी हैरान रह गए। मौके पर दर्जनों की संख्या में बच्चे पार्टी कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट में शुक्रवार देर रात पुलिस ने रेव पार्टी पर रेड की। पुलिस ने जब इस फ्लैट पर छापा मारा तो यहां करीब दो दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियां मौजूद थे।

 

रेव पार्टी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पूछने पर एक छात्र नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी और दूसरा जयपुर कॉलेज का बता रहा है। छात्र अपनी उम्र 19-21 के बीच बता रहे हैं। छात्रों ने शराब के नशे में सोसायटी में हंगामा खड़ा कर दिया।

वाट्सऐप पर मैसेज भेजा गया था मैसेज

एक वीडियो में एक व्हाट्सएप मैसेज दिखाया गया है, जिसमें कहा गया कि हाउस पार्टी पूरी तरह से धमाकेदार होने वाली है। 9 अगस्त को शाम 6 बजे हमारे प्लान में शामिल हों और आइए कुछ यादें बनाएं जो हमेशा याद रहेंगी। रात 8 बजे के बाद किसी की एंट्री नहीं होगी। इसलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप समय पर पहुंचे। इस पार्टी में शामिल होने के लिए लड़कियों की एंट्री फीस 500 रुपये रखी गई थी, जबकि कपल के लिए 800 रुपये।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल