बांग्लादेश में हिंसा के बीच PM शेख हसीना का इस्तीफा, छोड़ा देश, हजारों लोग PM आवास में घुसे -
Breaking NewsCurrent NewsWorldविदेश

बांग्लादेश में हिंसा के बीच PM शेख हसीना का इस्तीफा, छोड़ा देश, हजारों लोग PM आवास में घुसे

बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया है। हसीना के राजधानी ढाका छोड़ने की सूचना के साथ उनके इस्तीफे की मांग कर रहे लोग पीएम हाउस में घुस गए हैं। बांग्लादेश के PM के निवास गोनो भवन के दरवाजे खोलते हुए लोग अंदर घुसे और यहां जश्न मनाया। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर करीब तीन बजे गोनो भवन के दरवाजे खोल दिए और लोग प्रधानमंत्री आवास के परिसर में प्रवेश कर गए। इससे पहले हसीना अपनी बहन के साथ यहां से जा चुकी थीं। बताया गया है कि वह जाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उनको इसकी इजाजत नहीं दी गई।

 

ढाका में PM हाउस का दरवाजा खोलते और अंदर घुसते लोगों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हजारों लोगों को बेखौफ PM हाउस में हुडदंग करते देखा जा सकता है। सुरक्षाकर्मी या पुलिस का कोई कर्मचारी वहां नहीं दिख रहा है। इससे साफ है कि सेना ने प्रदर्शनकारियों को खुली छूट दे रखी है। यहां तक कि लोग PM हाउस से बहुत से सामान भी उठाकर ले जा रहे हैं। सामने आए फुटेज में प्रदर्शनकारियों को राजधानी ढाका में प्रधान मंत्री के आधिकारिक आवास से कुर्सियां और सोफा जैसा सामान ले जाते हुए देखा गया है। ढाका में बंग्लादेश को बनाने वाले शेख मुजीब की मूर्ति भी तोड़ दी गई है।

 

भारत आ रही हैं शेख हसीना
बताया गया है कि शेख हसीना ने सुरक्षित स्थान के लिए उड़ान भरी है। दावा किया जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल आ रही हैं। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी ओर बांग्लादेश की राजधानी में अराजकता चरम पर पहुंच गई है। ढाका में भारी भीड़ उमड़ रही है और सेना लोगों को शहर में आने से नहीं रोक रही है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख के भाषण के बाद सेना मोर्चा संभाल सकती है।

आंदोलन में तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा मौतें

रविवार को हिंसा में 98 लोगों की मौत हुई थी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पिछले तीन हफ्तों में बांगलादेश में हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान दोपहर 3 बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 1:30 बजे देश को संबोधित करने की बात कही थी. फिलहाल वे अलग-अलग सभी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल