PM Modi Visit Wayanad: ‘प्रधानमंत्री मोदी बोले- भूस्खलन से टूटे हजारों परिवारों के सपने, यह बड़ी आपदा है
PM Modi Visit Wayanad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान पीएम के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन वायनाड में भूस्खलन के पीड़ितों और बचे लोगों से मिलने और बातचीत करने के लिए WIMS अस्पताल पहुंचे. पीएम मोदी ने पीड़ितों के बच्चों से बात भी की और उन्हें गोद में उठाकर प्यार भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… भारत सरकार और देश इस संकट में यहां के पीड़ितों के साथ है… मैं विश्वास दिलाता हूं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को हम सब इस संकट में उनके साथ हैं। सरकार में नीति नियमों के तहत सहायता राशि दी गई है हम और भी राशि देने की क़वायद करेंगे। बहुत ही उदारता पूर्वक सभी समस्याओं के समाधान के लिए केरल सरकार के साथ भारत सरकार खड़ी रहेगी… छोटे बच्चों औऱ जिन्होंने अपनो को खोया है उनके लिए एक लंबे समय तक की योजना बनाने का निर्णय लिया है… 1979 में जब गुजरात के मोरबी में बारिश के बाद डैम नष्ट हुआ था और उसका सारा पानी शहर में घुस गया था, 2500 से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे। उस समय मैंने वॉलेंटियर के रूप में कार्य किया था और मैं ऐसी आपदा की परिस्थिति को भलीभांति जानता हूं… केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी… हमारी ओर से पूरा सहयोग रहेगा…”
#WATCH वायनाड, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… भारत सरकार और देश इस संकट में यहां के पीड़ितों के साथ है… मैं विश्वास दिलाता हूं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को हम सब इस संकट में उनके साथ हैं। सरकार में नीति नियमों के तहत सहायता राशि दी गई है हम और भी राशि देने की… pic.twitter.com/1TpfUUaLPn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2024