T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ दिल्ली के ITC मौर्य पहुंची भारतीय टीम, कंधे पर ट्रॉफी लिए दिखे पंत -
TRENDINGखास खबरखेलदेशमनोरंजनराज्यविदेश

T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ दिल्ली के ITC मौर्य पहुंची भारतीय टीम, कंधे पर ट्रॉफी लिए दिखे पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे। T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौट आई है. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब सुबह 6 बजे लैंड हुई. जैस ही एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ी निकले तो बाहर जमा फैंस की भीड़ इंडिया-इंडिया चिल्लाने लगी. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी की झलक फैंस को दिखाई. इसके बाद खिलाड़ी टीम बस से होटल ITC मौर्या पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

 

ऋषभ पंत के हाथ में ट्रॉफी नजर आई. टीम इंडिया अब यहां रेस्ट करने के बाद करीब 9 बजे पीएम आवास के लिए रवाना होगी, जहां खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे.

 

 

इसके बाद टीम होटल लौटेगी और फिर मुंबई में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होगी. 4 बजे के आस-पास टीम मुंबई पहुंचेगी. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में एक प्रोग्राम होना है, जिसके बाद टीम की ओपन बस परेड शुरू होगी. आखिर में टीम ताज होटल के लिए रवाना होगी.

 

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल