भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे। T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौट आई है. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब सुबह 6 बजे लैंड हुई. जैस ही एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ी निकले तो बाहर जमा फैंस की भीड़ इंडिया-इंडिया चिल्लाने लगी. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी की झलक फैंस को दिखाई. इसके बाद खिलाड़ी टीम बस से होटल ITC मौर्या पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
#WATCH भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे। pic.twitter.com/qah2chTLl0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
ऋषभ पंत के हाथ में ट्रॉफी नजर आई. टीम इंडिया अब यहां रेस्ट करने के बाद करीब 9 बजे पीएम आवास के लिए रवाना होगी, जहां खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे.
#WATCH ऋषभ पंत दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में टी20 विश्व कप ट्रॉफी ले जाते हुए। pic.twitter.com/amhfam35ag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
इसके बाद टीम होटल लौटेगी और फिर मुंबई में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होगी. 4 बजे के आस-पास टीम मुंबई पहुंचेगी. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में एक प्रोग्राम होना है, जिसके बाद टीम की ओपन बस परेड शुरू होगी. आखिर में टीम ताज होटल के लिए रवाना होगी.
#WATCH BCCI ने ट्वीट किया, "विश्व कप ट्रॉफी के साथ घर वापस जाने के दौरान यात्रा करते हुए।"
(वीडियो सोर्स: BCCI) pic.twitter.com/mE7iu2jkIv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024