Bangladesh मामले में राहुल गांधी ने पूछा क्या बांग्लादेश में हुई विदेशी साजिश, जयशंकर ने दिया ये जवाब -
Breaking NewsCurrent Newsदेशराजनीतिविदेश

Bangladesh मामले में राहुल गांधी ने पूछा क्या बांग्लादेश में हुई विदेशी साजिश, जयशंकर ने दिया ये जवाब

Bangladesh में मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक में केंद्र सरकार ने Bangladesh और शेख हसीना पर भारत के मौजूदा स्टैंड के बारे में जानकारी दी। केंद्र सरकार के स्टैंड पर विपक्ष ने भी सहमति जताई। बैठक में मौजूद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार से सवाल पूछे।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार से तात्कालिक और दीर्घकालिक रणनीति के बारे में पूछा.राहुल गांधी ने ये भी जानना चाहा कि क्या Bangladesh में जो हुआ, उसके पीछे विदेशी हाथ है?

विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने राहुल गांधी के सवाल के जवाब में कहा, Bangladesh में बदलते घटनाक्रम पर सरकार नजर बनाए हुए है। यह भी बताया कि पाकिस्तान के एक राजनयिक ने सोशल मीडिया पर आंदोलन की तस्वीर वाली डीपी लगाई थी जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

भारत सरकार शेख हसीना को देगी पूरा मौका
बैठक में विदेश मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके अगले कदम पर विचार करने के लिए पूरा समय देगी। हसीना को किस तरह शरण दी गई है, यह भी बताया गया।

बांग्लादेश (Bangladesh) में 20,000 भारतीय नागरिक में से 8,000 वापस आ चुके हैं। उच्चायोग लगातार काम कर रहा है। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी थे।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल