किरायेदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा संपत्ति का मालिकाना हक, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी निकायों के किरायेदारों/लीजधारकों/तहबाजारी वालों के लिए सम्पत्ति के स्वामित्व का दावा प्रस्तुत करने की समय-सीमा 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत 5962 आवेदन स्वीकृत हुए है तथा 5026 की रजिस्ट्री भी करवा दी गई है।

सुभाष सुधा ने कहा कि इस योजना के तहत 31 दिसंबर, 2020 को जिनके किराया/लीज/तहबाजारी पर 20 वर्ष या 20 वर्ष से अधिक का समय पूरा हुआ था, वे ही आवेदन कर सकते थे। जनता के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इस समय सीमा को भी 31 अक्तूबर, 2024 कर दिया है। इसका अर्थ है कि अब नगरपालिका के किराए/लीज/तहबाजारी वाले जो दुकान/मकान पर काबिज को 31 अक्तूबर, 2024 को भी 20 वर्ष या उससे अधिक का समय हो रहा है, अब वे भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकेगें।

Also Read : iPhone 16 Pro लीक: नए रंग, बड़े डिस्प्ले और बेहतर फीचर्स की जानकारी

Also Read : वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 143 तक पहुंची, सेना ने बचाई 1000 लोगों की जान….

Also Read : हरियाणा में NHM कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने अपनाया सख्त रवैया, दिए ये आदेश

Exit mobile version