Thailand से पकड़ा गया Gangster Kala Khairampuria , हिसार के महिंद्रा शोरूम पर कराई थी फायरिंग

Gangster Kala Khairampuria Arrested: हिसार के महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग और रंगदारी मांगने का मामला काफी समय से चर्चा में था, इस मामले को लेकर गुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एसटीएफ द्वारा गैंगस्टर काला खैरमपुरिया(Kala Khairampuria ) को थाईलैंड से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने भाऊ गैंग के गुर्गें के माध्यम से हिसार में 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके साथ ही दो व्यापारियों से भी 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। बताया जा रहा है कि काला खैरमपुरिया पिछले 8 सालों से देश से बाहर था और उसकी लास्ट लोकेशन पुर्तगाल बताई गई थी। वहीं बैठकर हरियाणा में कई अपराधिक मामलों को अंजाम दे रहा था।

 

 

 

गैंग का नाम पहले भी सामने आया था

 

काला खैरमपुरिया(Kala Khairampuria ) गैंग पिछले कई सालों से राज्य में कई सालों से आपराधिक मामले को अंजाम दे रहा था, जिसके चलते कई शहरों में दहशत का माहौल बना हुआ रहता था। हिसार में पिछले साल खरड़ गांव में शराब के ठेकेदार केसी का मर्डर किया गया था, इस हत्या के बाद गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। अब एक बार फिर 24 जून को बदमाशों ने हिसार में महिंद्रा शोरूम में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए 35 राउंड फायरिंग की थी।

 

 

 

गैंगस्टर काला खैरमपुरिया (Kala Khairampuria )के खिलाफ कई मामले दर्ज

 

हिसार के महिंद्रा शोरूम में घटना को अंजाम देने के लिए तीनों बदमाश बाइक सवार होकर आए थे, जो वारदात को अंजाम देते ही फरार हो गए थे। इसके बाद 25 जून को भी दो व्यापारी किट्टू बंसल और मनीष से 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इन तीनों मामलों में गैंगस्टर काला खैरमपुरिया (Kala Khairampuria )का नाम सामने आया था। काला खैरमपुरिया (Kala Khairampuria )पर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 24 से अधिक केस दर्ज हैं।

Exit mobile version