चंडीगढ़ डिप्टी मेयर का चुनाव 4 मार्च को,अब नए सिरे होगी पूरी प्रक्रिया

चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 10 बजे होने वाला सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव टाल दिया गया। वहीं इस बीच कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया कि चुनाव में सभी आपत्तियों पर गौर करते हुए नए सिरे से चुनावी अधिसूचना जारी की जाए। फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ प्रशासन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक, अब 4 मार्च को सुबह 10 बजे से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार पीठासीन अधिकारी होंगे। वहीं चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी दोबारा से कराई जाएगी। उम्मीदवार 28 और 29 फरवरी को दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

 

https://www.facebook.com/share/v/7E3x1qSMPnTMQmTj/?mibextid=qi2Omg

 

 

Exit mobile version