चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड हमला: आरोपियों ने की थी रेकी, ऑटो ड्राइवर हिरासत में

चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड हमले का मामला: आरोपियों ने 9 सितंबर को की थी रेकी, ऑटो ड्राइवर हिरासत में लिया गया चंडीगढ़ पुलिस ने हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। आरोपियों ने 9 सितंबर को सेक्टर-10 की कोठी नंबर-575 की रेकी की थी, जिस दिन हमला हुआ था। आरोपी उसी ऑटो में सवार होकर आए थे जिसमें उन्होंने रेकी की थी। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर कुलदीप को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप ने बताया है कि आरोपी आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे कि "एसपी ने हमारे बंदे नाजायज मारे थे"। आरोपी जालंधर से वॉल्वो बस में सवार हुए थे और शाम को चंडीगढ़ पहुंचे। पुलिस ने बस कंडक्टर तरसेम के बयान भी दर्ज किए हैं और बस के अंदर लगे कैमरे की फुटेज हासिल की है। आरोपियों की तलाश में चंडीगढ़ पुलिस की टीमें जालंधर और अमृतसर में रेड कर रही हैं। पुलिस को दोनों संदिग्धों के नाम पता चल गए हैं, लेकिन खुलासा नहीं किया गया है। सेक्टर-10 कोठी नंबर 575 व आसपास एरिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version