Arshad Nadeem : पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 8 अगस्त को हुए फाइनल में अरशद नदीम ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 92.97 का थ्रो किया. ये ओलंपिक इतिहास का बेस्ट थ्रो रहा. इस इवेंट का सिल्वर मेडल भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया. फाइनल में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो इस सीजन उनका बेस्ट थ्रो रहा.
Arshad Nadeem पर इनामों की बारिश
गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद का पाकिस्तान में हीरो की तरह स्वागत हो रहा है. अरशद नदीम को तरह-तरह के गिफ्ट भी मिल रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरशद नदीम के लिए अब तक 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (₹9.09 करोड़) से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है. इसके अलावा भी उन्हें कई गिफ्ट्स मिले हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 14 अगस्त के दिन अरशद नदीम को 15 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक सौंपा. जबकि चंद रोज पहले पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अरशद नदीम को 10 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक दिया था. साथ ही मरियम ने अरशद को एक होंडा सिविक कार भी सौंपी थी. इस कार का नंबर काफी खास है- PAK-92.97. यह नंबर अरशद के रिकॉर्ड बनाने वाले थ्रो से मैच करते हुए रजिस्टर्ड किया गया है.
उधर, अरशद नदीम के ससुर ने उन्हें एक भैंस उपहार में देने का फैसला किया है. ग्रामीण इलाके में ऐसे गिफ्ट परंपरा का हिस्सा हैं. रविवार (11 अगस्त) को गांव में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है.