चंडीगढ़ : गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने आए 3 शूटर गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर भूप्पी राणा को मारने के लिए आए तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शूटरों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने भूप्पी राणा की हत्या करने के लिए भेजा था।

चंडीगढ़(विनोद शर्मा ) :चंडीगढ़ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने के लिए तीन शूटर आए थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली काउंटर इंटेलिजेंस व चंडीगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें सनी उमंग और कैलाश चौहान शामिल है जो की भूपी राणा गैंगस्टर की रेकी कर रहे थे और वकील की वर्दी पहनकर कर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी ब्रेड के इशारे पर यह हत्या करने के लिए चंडीगढ़ सेक्टर 43 जिला अदालत के आसपास घूम रहे थे। जिनके पास से 2 पिस्तौल,6 कारतूस कार्टेज और वकीलों की 2 ड्रेस बरामद की है।

 

इंस्टाग्राम के जरिए यह बात करते थे और सिग्नल एप के जरिए यह गोल्डी बराड़ के साथ बातचीत करते थे।गोल्डी ही इन्हे निर्देश देते थे की कहां आपने रुकना है और आगे कैसे जाना है जिसके बाद यह टारगेट फिक्स करते थे। स्कीम और टाइगर पहले चंडीगढ़ आ चुके है जिसमे सेक्टर 7 में यह वारदात करने आए थे लेकिन कामयाब नही हुए।

 

एसपी केतन बंसल ने कहा कि इन्हे निर्देश मिले थे की ट्राई सीटी में रेकी करें कोर्ट की जिसके बाद इन्होंने वकील ड्रेस भी खरीदी है जिसमे 45 हजार की 2 ड्रेस लड़की और लड़के के लिए गिरफ्तार किया है जिसमे एक लड़की भी है पूजा जिससे गोली चलवाई जानी थी। विक्की नाम का बंदा है एक जो पैसे इनको देके जाता था।

 

Exit mobile version